May 6, 2024, 11:49 AM IST

हरे या नीले नहीं, बल्कि इस कलर के होते हैं Aliens

Puneet Jain

फिल्मों में एलियंस अक्सर हरे या नीले रंग के दिखाए जाते हैं. 

लेकिन एक स्टडी से पता लगा है कि इनका रंग हरा या नीला नहीं होता.

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक एलियन बैंगनी रंग के होते हैं.

वैज्ञानिकों ने जब एलियन पौधों को इंफ्रारेड रेडिएशन में डाला तो उसका रंग बैंगनी हो गया.

उन्होंने कहा कि कई जगह पर बैंगनी रंग छोड़ने वाले बैक्टीरिया का भी अध्यन किया गया है.

इसके लिए वैज्ञानिकों ने पर्पल सल्फर और पर्पल नॉन सल्फर बैक्टीरिया के 20 सैमप्ल इक्ट्ठा किए .

इन बैक्टीरिया को हाइड्रोथर्मल वेंट्स और तालाबों से लिया गया था.

ये बैक्टीरिया कम ऊर्जा वाली लाल इंफ्रारेड रोशनी से फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया पूरा करते हैं.

जिसके बाद ये पता चला कि प्राचीन पृथ्वी का रंग आज के समय के मुकाबले ज्यादा बैंगनी थी.