Election Result 2022: पांच में से इन 2 राज्यों में अपनी ही कुर्सी नहीं बचा पा रहे मुख्यमंत्री!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 01:09 PM IST

pushkar singh dhami and channi

जानिए पांच राज्यों में क्या है मौजूदा मुख्यमंत्रियों की सीटों का हाल. दो प्रदेश के सीएम अपनी ही सीट पर हैं पीछे.

डीएनए हिंदी: 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना के दौरान जहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. ऐसे में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी नतीजों का क्या हाल है, इस पर नजर-

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. यहां गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें दोपहर 12.30 बजे तक 27,881 वोट मिल चुके हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 12.30 बजे तक वह 12,989 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. 14,057 वोटों के साथ कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी फिलहाल इस सीट से आगे हैं.

पंजाब
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी 2 सीटों भदौड़ी और चमकौर साहिब सीट से मैदान में हैं. फिलहाल वह दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर भी ‘आप’ के लाभ सिंह सीएम चन्‍नी से आगे हैं. 

गोवा
गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दोपहर 12.45 तक प्रमोद सावंत को 11561 वोट मिल चुके हैं. उनके पीछे दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेश सगलानी हैं. उन्हें अब तक 11175 वोट मिल चुके हैं.

मणिपुर
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह अपने चुनावी क्षेत्र हिंगांग से आगे चल रहे हैं.उन्हें 12.30 बजे तक 24814 वोट मिल चुके हैं.

विधानसभा चुनाव नतीजा