डीएनए हिंदी: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में सबसे चर्चित सीट बन गई है लालकुआं. वजह यह है कि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी मैदान में हैं. लंबे समय तक चले सस्पेंस के बाद जब हरीश रावत की चुनावी सीट की घोषणा हुई तो उसमें लालकुआं का नाम आया. इसी के बाद यह हॉट सीट बन गई है. फिलहाल यहां बीजेपी का कब्जा है. उत्तराखंड की इस विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान होगा. अब देखना होगा कि यहां के चुनावी समीकरण क्या रंग लाते हैं-
2008 में बनी यह सीट
लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आती है. यह 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यहां 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हरीश चंद्र दुर्गापाल को जीत मिली थी. वहीं साल 2017 के चुनावों में लाल कुआं विधानसभा सीट से बीजेपी के नवीन चंद्र दुमका ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने हरीश चंद्र दुर्गपाल को 27108 से हराया था. वैसे हरीश चंद्र दुर्गपाल कांग्रेस से जुड़े रहे हैं.
कांग्रेस ने हरीश रावत को बनाया प्रत्याशी
इस बार हरीश रावत के इस सीट से मैदान में उतरने के कारण यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बताया जाता है कि पहले हरीश रावत को राम नगर से टिकट दी जानी थी, बाद में उन्हें लाल कुआं से प्रत्याशी बना दिया गया. इस समय हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता है.
Uttarakhand Elections: सर्दी के मौसम में पहली बार वोट देंगे इस गांव के लोग, भारत-चीन युद्ध से है कनेक्शन
बीजेपी ने भी बदला पासा
यही नहीं इस बार यहां बीजेपी ने भी मौजूदा विधायक नवीन चंद्र दुमका की जगह मोहन बिष्ट को टिकट देकर मामला औऱ गर्मा दिया है. अब इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. इनके साथ ही मैदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी हैं.
कौन है मैदान में
कांग्रेस- हरीश रावत
बीजेपी- मोहन सिंह बिष्ट
आप- चंद्रशेखर पांडे
लालकुआं सीट का अंकगणित
साल 2011 की जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र में 94 हजार, 724 लोग रहते हैं. इसमें पुरुषों की संख्या 7 हजार, 273 और महिलाओं की संख्या 6 हजार, 567 है.
Uttarakhand Election 2022: यमकेश्वर सीट के नाम है एक दिलचस्प रिकॉर्ड, आप भी जान लें