UP Election 2022: जानिए पहले चरण में कितना हुआ मतदान, EVM में कैद कई वीआईपी की किस्मत

Latest News

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी. शाम 6 बजे तक चली वोटिंग में कुल मतदान 60.17% रहा है. कुछ बूथ पर पहले से लाइन में लगे बचे हुए लोगों को मतदान का मौका दिया जा रहा है. सूबे के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 623 विधानसभा प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग में कुल 9 मंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 9 मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. मंत्री सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, दिनेश खटीक, अतुल गर्ग, अनिल शर्मा, जीएस धर्मेश, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी और पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को फिर से कैंडिडेट बनाया है. जानिए पल-पल के अपडेट्स, डीएनए हिंदी पर.

LIVE BLOG