UP Assembly Election 2022 Live: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2022, 06:16 PM IST

डीएनए हिंदी: चुनावी लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. आज  इन 61 सीटों के लिए खड़े  692 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इस चरण को  इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मैदान में हैं. इस चरण के 12 जिलों की बात करें तो इसमें प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच. श्रावस्ती, रायबरेली प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी शामिल हैं.

LIVE Blog

चुनावी लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जहां पांचवे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 5वें चरण की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में करीब  692 मतदाताओं की किस्मत दांव पर है.  इस चरण को  इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मैदान में हैं. इस चरण के 12 जिलों की बात करें तो इसमें प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच. श्रावस्ती, रायबरेली प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी शामिल हैं.