UP Election 2022: चौथे फेज में जमकर हुई वोटिंग, 5 बजे तक 57.45% वोट डाले गए | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 12:15 AM IST

UP Assembly Elections 2022 LIVE updates

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार की शाम समाप्त हो गया था. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को 4, बसपा को 3 और बीजेपी की सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी. मतदान सुबह 7  बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. 

LIVE Blog

चौथे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत पर मुहर लग चुकी है. 59 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है.