UP Election 2022 Live: सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 54% फीसदी से ज्यादा मतदान | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 07, 2022, 05:51 PM IST

Election Voting

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद है. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक जारी रहेगी. सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला और 1027 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस चरण के निर्वाचन में कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं. सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE Blog

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.