Alpesh Thakor Gujarat Election Result: गांधीनगर दक्षिण में अल्पेश ठाकोर की जीत तय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 08, 2022, 03:22 PM IST

Gandhinagar Assembly Seat: गुजरात बीजेपी के दिग्गज नेता अल्पेश ठाकोर.

Alpesh Thakor Gujarat Election Result: गांधीनगर दक्षिण से बीजेपी के प्रमुख नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस से आगे हैं.

डीएनए हिंदी: Alpesh Thakor- गुजरात की गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के अल्पेश ठाकोर 43,322 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के हिमांशु पटेल काफी पीछे हैं. गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट, अहमदाबाद पू्र्व लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. यह सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. साल 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. आइए जानते हैं इस सीट के ताजा रुझान.

भाजपा ने इस बार अल्पेश ठाकोर को उनकी राधनपुर सीट के बजाय ठाकोर बाहुल्य गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा. अल्पेश की गिनती प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर होती है. गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने दौलत पटेल को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने हिमांशु पटेल को उतारा है. 

Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात

कैसा था साल 2017 का विधानसभा चुनाव?

2017 में, गांधीनगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सीट से 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. शंभूजी ठाकोर लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के गोविंदजी हीराजी सोलंकी को 11,538 मतों के अंतर से हराया था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 में, शंभूजी ठाकोर ने कांग्रेस के ठाकोर जुगाजी नाथजी को 8,011 मतों से हराया. 

पटेल बिरादरी का है दबदबा

यह सूबे का उत्तरी इलाका है जहां पटेल और ठाकोर बिरादरी निर्णायक भूमिका में है. पिछले चुनाव में भी गांधीनगर में कांग्रेस पार्टी भाजपा पर भारी थी. जिले के 5 विधानसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस का कब्जा था तो बीजेपी को 2 सीटें ही मिली थीं. गांधीनगर जिले में विधानसभा की 5 सीटें कलोल, देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, माणसा और गांधीनगर उत्तर है.

कौन हैं अल्पेश ठाकोर?

अल्पेश ठाकोर पहले कांग्रेस पार्टी में थे. उन्होने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की. उनका थोड़े ही दिनों में कांग्रेस से मोहभंग हुआ तो बीजेपी का हाथ थाम लिया. वह ठाकोर सेना के प्रमुख भी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Alpesh Thakor Gandhinagar South Assembly seat Gujarat Assembly Election 2022