जिसने मोरबी में पुल टूटने के बाद नदी में कूद लोगों को बचाया, बीजेपी ने उसे दी टिकट

Latest News

डीएनए हिंदी: Gujrat BJP Candidates 2022 List: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की शुरुआत हो चुकी है. इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा मोरबी से चुनावी मैदान में उतरने वाले कांती सिंह पर हो रही है. कांती सिंह वही हैं जो मोरबी में हुए पुल हादसे में लोगों की मदद के लिए नदी में कूद गए थे. कांती सिंह वही हैं जो मोरबी में हुए पुल हादसे में लोगों की मदद के लिए नदी में कूद गए थे. 

कैसे हुआ था हादसा ?
 

यह पुल मोरबी में माछू नदी पर था. इस हादसे में 134 लोगों की मौत हुई थी. कुछ दिनों पहले करीब 2 करोड़ रुपये खर्च कर पुल की मरम्मत की गई थी. मरम्मत की जिम्मेदारी ओरेवा ग्रुप ऑफ कंपनीज को दी गई थी. अब इस मामले में पता चला है कि पुल की मरम्मत करने वाले लोगों काम सही से नहीं जानते थे. कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने बताया कि जिन्होंने इसकी रिपेयरिंग की थी वे उसके लिए योग्य नहीं थे.

यह भी पढ़ें: Gujarat Election: बीजेपी की लिस्ट में हार्दिक पटेल, रिवाबा जडेजा का नाम, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

अभियोजन पक्ष ने फोरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मजिस्ट्रेट की अदालत को बताया कि पुल का फर्श बदला गया था लेकिन केबल नहीं बदली गई थीं. कमजोर केबल नए फर्श को नहीं संभाल पाईं और इस वजह से हादला हुआ. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि पुल के नए फर्श की वजह से पुल की मुख्य केबल टूट गई. 

यह भी पढ़ें: राज्यपाल-सरकार में कलह, DMK ने राष्ट्रपति से की आरएन रवि को बर्खास्त करने की मांग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.