Congress Manifesto: नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल देगी कांग्रेस, चुनावी घोषणापत्र में क्या-क्या है खास?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2022, 04:13 PM IST

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलना चाहती है कांग्रेस.

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है. 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर सत्ता में आई तो 10 लाख नौकरियां, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली और बेरोजगारों को 3,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही एक वादा नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) से भी जुड़ा हुआ है.

गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस ने तीन लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने, केजी से पीजी (किंडरगार्टन से स्नातक) तक मुफ्त शिक्षा और प्रत्येक फसल के लिए MSP निर्धारित करने के लिए एक समिति गठित करने का वादा किया है. इन सबसे से खास कांग्रेस का ने एक ऐसा वादा किया है, जिस पर बीजेपी सियासी बवाल मचा सकती है.

Gujarat Elections के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 166 का ऐलान

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सरकार में आई तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा. स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा.

Gujarat Elections: AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भरा नामांकन, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

और क्या हैं कांग्रेस के प्रमुख वादे?

1.
कांग्रेस ने घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात कही है.
2. सरकारी कर्मचारियों के लिए अनुबंध और आउटसोर्सिंग यानि सरकारी विभागों में काम बाहर से कराने की व्यवस्था हटाने का भी वादा किया. 
3. 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 
4. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. 
5. 300 यूनिट बिजली फ्री रहेगी.
6. 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा. 
7. किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ होगा. उनका बिजली बिल भी माफ किया जाएगा.

गुजरात में मुफ्त बिजली के वादे पर वाघेला के बिगड़े बोल, कहा- किसी के बाप की दिवाली है क्या

कब है गुजरात में वोटिंग?

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. (इनपुट: PTI)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर/

congress Gujarat Election Manifesto Narendra Modi stadium