Gujarat Elections: इन मुद्दों पर कांग्रेस गुजरात में लड़ेगी चुनाव, जारी किया अपना घोषणा पत्र

Latest News

Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद थे. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गृहणियों, युवाओं और शिक्षा से लेकर स्वाथ्य तक ख्याल रखा है. कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि सूबे कांग्रेस सरकार बनाती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. वहीं केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. 

कांग्रेस का वादा

गृहणियों के लिए

  • घरेलू गैस सिलिंडर में रियायत
  • 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना

शिक्षा के लिए

  • केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री
  • 2000 नए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल 
  • आधुनिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना

युवाओं के लिए

  • युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां 

कोरोना पीड़ितों के लिए

  • कोरोना में मृतक के परिजन को 4 लाख
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल

स्वास्थ्य के लिए

  • प्रत्येक गुजराती के लिए 3. 10 लाख तक का मुफ्त इलाज 
  • किडनी और लीवर संबंधी बिमारियों का संपूर्ण इलाज

सामाजिक न्याय के लिए

  • शहरी क्षेत्रों में शहरी रोजगार योजना 
  • इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को लाभ
  • कानून का पूर्ण क्रियान्वयन
  • आदिवासियों का वन भूमि पर अधिकार

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनावी वादे

हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने लोगों के सामने कई लुभावने वादे किए. अगर राज्य में जीतकर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती है तो महिलआों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपने चुनावी वादे में कहा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर फिर काम करेंगे. इसके अलावा पार्टी ने ओपीएस लागू करने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने जैसे अहम मुद्दे शामिल थे.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.