डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं. वह कन्नौज लोकसभा सीट से 2012 में निर्विरोध सांसद चुनी गई थीं. इससे पहले वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर से चुनाव हार गई थीं.
सपा का गढ़ है मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यहां भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य को हराया था. दोनों के बीच 96 हजार वोटों का अंतर रहा. प्रेम सिंह शाक्य को 4 लाख 30 हजार वोट मिले थे.
पढ़ें- भतीजे से फिर दिखी चाचा की शिवपाल यादव की नाराजगी, बोले- चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश
साल 1996 से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. 1996 में मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव, 1998 और 1999 में बलराम सिंह यादव, साल 2004 में धर्मेंद्र यादव, 2009, 2014 और 2019 में में मुलायम सिंह यादव इस सीट से सांसद चुने गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.