2002 Gujarat riots पर बोले अमित शाह, सबक सिखाने के कारण शांत हुआ गुजरात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 25, 2022, 09:01 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात चुनावों में बीजेपी के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- BJP/Twitter)

2002 Gujarat riots: अमित शाह ने कांग्रेस पर आपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद शांति आई.

डीएनए हिंदी: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साल 2002 में भड़के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर कहा है राज्य में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे और कांग्रेस (Congress) उनका समर्थन करती थी लेकिन 2002 में सबक सिखाने के बाद, अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में स्थाई शांति कायम की. 

गुजरात में फरवरी, 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. अमित शाह ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खेड़ा जिले के महुधा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में एक रैली की. 

Gujarat Election: अल्पेश ने सामाजिक न्याय और हिंदुत्व को जोड़ा, बताई भाजपा में शामिल होने की वजह

कांग्रेस पर अमित शाह ने लगाया समुदायों को उकसाने का आरोप

अमित शाह ने आरोप लगाया है कि गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में अक्सर साम्प्रदायिक दंगे होते थे. कांग्रेस विभिन्न समुदायों और जातियों के सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ उकसाती थी. कांग्रेस ने ऐसे दंगों के जरिए अपने वोट बैंक को मजबूत किया और समाज के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय किया.

'केजरीवाल को मारने की हो रही साजिश', सिसोदिया का आरोप- मनोज तिवारी ने की प्लानिंग

कांग्रेस की वजह से बढ़ीं आपराधिक गतिविधियां

अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात में 2002 में दंगे इसलिए हुए क्योंकि अपराधियों को लंबे समय तक कांग्रेस से समर्थन मिलने के कारण हिंसा में शामिल होने की आदत हो गई थी. सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, '2002 में सबक सिखाए जाने के बाद ऐसे तत्वों ने वह रास्ता छोड़ दिया. वे लोग 2002 से 2022 तक हिंसा से दूर रहे.'

MCD Election 2022: बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए किन मुद्दों पर पार्टी कर रही एमसीडी की दावेदारी

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन से आई शांति

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने सांप्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गुजरात में स्थाई शांति कायम की है. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के कारण इसके खिलाफ थी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amit shah Gujarat Riots Gujarat Assembly Election 2022 bjp Narendra Modi