डीएनए हिंदीः गुजरात में मतों (Gujarat Election Result 2022) की गिनती पूरी चुकी है. गुजरात की 182 सीटों के चुनाव परिणाम क्लियर होते दिख रहे हैं. राज्य की भावनगर वेस्ट विधानसभा सीट (Bhavnagar West Assembly Seat) पर BJP के जीतू वघाणी 41,922 वोटों से आगे हैं. उनका जीतना मानो तय समझिए.
Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात
बीजेपी से शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी ने मारा मैदान
बीजेपी ने कद्दावर नेता जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतू वाघाणी) (Jitendra Shavjibhai Vaghani) को चुनाव मैदान में उतारा. अगर वह इस चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो यह उनकी हैट्रिक होगी. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) ने किशोरसिंह कुंभजी गोहिल और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजू सोलंकी (Raju Solanki) को चुनाव मैदान में उतारा.
2017 में क्या रहा था नतीजा
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतू वाघाणी) ने कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को हराकर दूसरी बार जीता था. जीतू वाघाणी ने गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को 27,185 वोटों के बड़े मार्जिन से मात देकर जीत हासिल की थी. वहीं 2012 के चुनाव में जीतु वाघाणी ने ही कांग्रेस के मनसुखभाई रायभाई कनानी (डॉ. कनानी) को 53,893 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.