गुजरात में बागी बढ़ा रहे BJP की टेंशन, निर्दलीय लड़ने के लिए तैयार कई दिग्गज, कैसे डैमेज कंट्रोल करेगी पार्टी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2022, 11:38 PM IST

गुजरात में एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- Twitter/BJP)

BJP के 5 बड़े नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की धमकी दी है. अगर ये लड़ गए तो BJP के लिए इन विधानसभाओं में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) टिकट बंटवारे के बाद अपने ही बागी नेताओं के निशाने पर है. कई विधायकों के टिकट पर पार्टी की कैंची चली है, जिसके बाद एक खेमे में नाराजगी देखने को मिल रही है. जिन दिग्गज विधायकों और नेताओं के टिकट काटे गए हैं, अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी को त्रिकोणीय मुकाबले में उलझना पड़ सकता है. कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP) और बागी उम्मीदवारों के चुनाव में उतरने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

टिकट न मिलने से नाराज एक मौजूदा विधायक और 4 पूर्व विधायकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है. पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से सलाह लेने के बाद वे अपना अगला कदम उठाएंगे. बीजेपी अपने बागी नेताओं को मनाने की कोशिश भी कर रही है.

Gujarat Election: BJP की पहली लिस्ट में हार्दिक पटेल, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का नाम, कुल 160 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

हर्षद वासावा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन

बीजेपी के पूर्व विधायक हर्षद वसावा ने शुक्रवार को नंदोड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. हर्षद वसावा बीजेपी की गुजरात इकाई के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने 2002 से 2007 और 2007 से 2012 तक पूर्ववर्ती राजपीपला सीट का प्रतिनिधित्व किया था. 

नर्मदा जिले की नंदोड सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट से बीजेपी ने डॉ दर्शन देशमुख को उतारा है. इस घोषणा से नाखुश हर्षद वसावा ने बीजेपी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार को नंदोड सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Gujarat Elections के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 166 का ऐलान

हर्षद वसावा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, 'यहां असली BJP और नकली BJP है. हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है और नए लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए. मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया है. इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि मैंने 2002 से 2012 के बीच विधायक के रूप में कितना काम किया है.'

कई दिग्गजों को बीजेपी ने नहीं दिया है टिकट

पड़ोसी वडोदरा जिले में एक मौजूदा और दो पूर्व बीजेपी विधायक टिकट न दिए जाने के कारण पार्टी से नाराज हैं. वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने टिकट नहीं दिए जाने के बाद कहा कि अगर उनके समर्थक चाहते हैं तो वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने इस सीट से अश्विन पटेल को उतारा है.

Gujarat Election: BJP ने काटे 38 विधायकों के टिकट, पांच मंत्री भी शामिल

दिनेश पटेल भी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

वडोदरा जिले की पादरा सीट से बीजेपी के एक अन्य पूर्व विधायक दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा ने भी कहा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने इस सीट से चैतन्यसिंह जाला को टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

करजन में बीजेपी के पूर्व विधायक सतीश पटेल मौजूदा विधायक अक्षय पटेल को टिकट देने के निर्णय से नाखुश हैं. स्थिति को संभालने के लिए बीजेपी की राज्य यूनिट के महासचिव भार्गव भट्ट और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को वडोदरा का दौरा किया और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भट्ट ने विश्वास जताया कि बीजेपी वडोदरा की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी. 

Gujarat Election: AAP ने जारी की स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट, ये क्रिकेटर भी करेगा प्रचार

जगह-जगह बगावत, कैसे संभालेगी बीजेपी?

जूनागढ़ की केशोद सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी ने शनिवार को घोषणा की कि पार्टी द्वारा मौजूदा विधायक देवभाई मालम को टिकट दिए जाने के कारण वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. अब जगह-जगह बागी विधायक बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. बीजेपी कैसे इसे मैनेज करेगी, यह बड़ा सवाल है.

बीजेपी ने अब तक कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 166 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gujarat Assembly Elections 2022 gujarat bjp