डीएनए हिंदी: गुजरात में चुनाव जीतने के बाद शनिवार को सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) का नाम फाइनल कर दिया गया है. यह फैसला विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. अब जल्द ही भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात में सीएम पद के लिए शपथ लेंगे.
दरअसल, सीएम का नाम फाइनल करने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बीजेपी के 156 विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद रहे. इसमें एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने का फैसला लिया गया. इस पर सर्वसम्मति से मोहर लगा दी गई है. भूपेंद्र पटेल जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
पढ़ें-Himachal Pradesh में कांग्रेस के लिए बहुमत पाने से भी ज्यादा भारी बना सीएम चुनना, अब हाई कमान करेगा फैसला
12 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह, पीएम रहेंगे मौजूद
भूपेंद्र पटेल का शपथग्रहण समारोह सोमवार यानी 12 दिसंबर को गांधी मैदान में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. इनके अलावा पार्टी की तरफ विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी शपथग्रहण समारोह में आने निमंत्रण दिया जा सकता है.
पढ़ें-Himachal Pradesh में सीएम पद की तकरार के बीच आया कांग्रेस का बयान, बताया कैसे करेगी चुनाव
मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा शुरू
गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल का नाम फाइनल होने के बाद के मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसके लिए जल्द ही बैठक हो सकती है. वहीं इस बार मंत्री मंडल में चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नेताओं को जगह दी जा सकती है. इनमें जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष संघवी, राघवजी पटेल किरीट सिंह राणा व जयेश रदाडिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें कई नेता है, जिन्हें पिछली सरकार के बाद इस बार भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.