Gujarat Assembly Election Result: क्या नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हो पाएगी भारतीय जनता पार्टी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 08, 2022, 07:46 AM IST

गुजरात में फिर चलेगा मोदी मैजिक!

Gujarat Result: अगर आज गुजरात विधानसभा चुनाव के रिजल्ट एग्जिट पोल्स के हिसाब से ही आते हैं तो भाजपा 2002 के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी.

डीएनए हिंदी: पूरे देश की नजर आज घोषित किए जाने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर है. थोड़ी देर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. भाजपा को उम्मीद है कि वह दोनों ही राज्यों में जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बना देगी. अगर भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अलावा एकमात्र ऐसी पार्टी बन जाएगी देगी जिसने लगातार सात विधानसभा चुनाव जीते हैं. साल 1977 से 2011 तक 34 वर्षों तक पश्चिम बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार सात चुनाव जीते थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए एग्जिट पोल्स में भाजपा की सत्ता में वापसी होती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल्स में यह भी अनुमान जताया गया है कि भाजपा इस बार गुजरात में अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है.  गुजरात में भाजपा का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में पार्टी को 117 से 151 के बीच सीट मिलने की बात कही गई है.

पढ़ें- Live: गुजरात-हिमाचल में किसके सिर सजेगा ताज, किसे मिलेगी हार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

अगर आज गुजरात विधानसभा चुनाव के रिजल्ट एग्जिट पोल्स के हिसाब से ही आते हैं तो भाजपा 2002 के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी. हालांकि , 'सोने पर सुहागा' तब होगा जब पार्टी के सीट की संख्या एग्जिट पोल की भविष्यवाणी की ऊपरी सीमा को छू ले - यानी अगर वह 149 सीट के अब तक के रिकॉर्ड को पार कर ले, जो कांग्रेस ने 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में जीती थी.

पढ़ें- UP उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में विपक्ष की अग्निपरीक्षा, क्या दिखेगा BJP का दम?

नई दिल्ली स्थित 'सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज' (CSDS) में लोकनीति के सह-निदेशक संजय कुमार कहते हैं कि भाजपा अगर गुजरात में बड़ी जीत हासिल करती है और हिमाचल प्रदेश में बहुमत पा जाती है, तो इस तरह के नतीजे से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा, उसके नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा और इस धारणा को मजबूती मिलेगी कि वह वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की राह पर है. दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सुशीला रामास्वामी ने कहा कि पार्टी अपनी 2024 की योजना के बारे में अधिक आश्वस्त महसूस करेगी.

पढ़ें- Himachal Pradesh Election Result: इन VIP सीट्स पर रहेगी सभी की नजर, CM से लेकर राजा का बेटा मैदान में

(इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gujarat Election result 2022 Gujarat Election Results