डीएनए हिंदी: गुजरात में मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे तक राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 98 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. राज्य में भाजपा 77 सीटों पर लीड कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी को 12 सीटों पर बढ़त मिल गई है. आम आदमी पार्टी गुजरात में 7 सीटों पर आगे है जबकि दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे हैं.
ये दिग्गज आगे
सुबह 9.30 बजे चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अबडासा में प्रद्युमन सिंह जडेजा 701 वोटों से आगे थे. अमरेली में कांग्रेस के कांतिभाई, आणंद में भाजपा के योगेश पटेल, द्वारका में भाजपा के पाबूभा मानेक, फतेपुरा में भाजपा के रमेशभाई आगे चल रहे हैं. इसके अलावा घाटलोदिया में भाजपा 12 हजार वोटों से आगे चल रही है. गोधरा में भी भाजपा आगे चल रही है. जामनगर नॉर्थ में रिवाबा जडेजा तीसरे नंबर पर चल रही हैं. वीरमगाम में हार्दिक पटले 400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इन सीटों पर AAP आगे
जामनगर नॉर्थ के अलावा 9.30 बजे तक AAP जिन सीटों पर आगे है उनमे खामभलिया भी है. यहां आप के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी आगे चल रहे हैं. बोटाड में आप के उमेशभाई, चोटिला में राजूभाई कारपाड़ा, डेढ़ापाड़ा में आप के धामजी वासवा आग चल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.