Gujarat Election 2022: पीएम मोदी-योगी के अलावा कौन-कौन हैं BJP के स्टार प्रचारकों में शामिल? देखें लिस्ट

Latest News

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा (Gujarat Election 2022) चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) शामिल हैं. दोनों ही नेता इस बार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में नहीं हैं. 

भारतीय जनता पार्टी  स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी और योगी के अलावा स्टार प्रचारकों में कौन-कौन शामिल है.

गुजरात में मुफ्त बिजली के वादे पर वाघेला के बिगड़े बोल, कहा- किसी के बाप की दिवाली है क्या

BJP के स्टार प्रचारकों में कौन-कौन है शामिल?

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (गुजरात), योगी आदित्यनाथ (उप्र), हिमंत विश्व शर्मा (असम), शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारक इस सूची में शामिल हैं. 

Chandrasinh Raulji: बिलकीस के बलात्कारियों को बताया था संस्कारी, BJP ने उसी नेता को दोबारा दिया टिकट

कितनी रकम खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार?

चुनाव आयोग ने प्रचार को लेकर खर्च की सीमा तय की है. नियम के मुताबिक इन स्टार प्रचारकों पर आने वाले खर्च को पार्टी द्वारा वहन किया जाएगा ना कि स्थानीय उम्मीदवार द्वारा. BJP ने 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 160 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. 

हिमाचल प्रदेश में क्या हैं प्रमुख चुनावी मुद्दे, कौन से फैक्टर्स करेंगे असर, किन नारों पर रहा जोर? जानिए सबकुछ

कब हैं गुजरात में चुनाव?

बीजेपी ने दावा कि उसके कई वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया है. गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरण में चुनाव होगा. (इनपुट: भाषा)
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.