Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को याद आया बाटला हाउस, कांग्रेस को आतंकवाद पर घेरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 27, 2022, 06:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बाटला हाउस का जिक्र कर एक बार फिर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है.

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोधी कांग्रेस (Congress)  पार्टी को आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और हिंदुत्व (Hindutva)  जैसे मुद्दों पर घेर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस सत्ता में रहने के दौरान आतंकवादियों को बचाने की कोशिश करती थी. खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात ने सदियों से आतंकवाद (Terrorism) का दंश झेला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात हमेशा आतंकवाद को खत्म करना चाहता था. गुजरात में बीजेपी सरकार ने आतंकियों के स्लीपर सेल पर नकेस कस दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते थे. कोई यह नहीं भूल सकता कि केंद्र की कांग्रेस सरकार उन आतंकवादियों को रिहा करने की दिशा में काम करती थी.'

असदुद्दीन ओवैसी बोले- केजरीवाल ने बदनाम किया, लेकिन अब्दुल इनकी सभा में दरी बिछाएगा

'आतंकवाद नहीं कांग्रेस का था मोदी पर ध्यान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने उन्हें आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस सरकार ने मोदी को निशाना बनाया. नतीजतन, आतंकवादी निडर हो गए और बड़े शहरों में आतंकवाद ने कदम जमा लिए.'

गुजरात चुनाव में फिर हुआ बाटला हाउस एनकाउंट का जिक्र

पीएम मोदी ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा, 'याद कीजिए, एक कांग्रेसी नेता आतंकियों के समर्थन में रोने लगा था. कांग्रेस आतंकवाद को वोटबैंक और तुष्टीकरण के चश्मे से देखती है.' पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ही नहीं अब ऐसी कई पार्टियां हैं जो सत्ता में आने के लिए तुष्टीकरण का रास्ता अपना रही हैं.'

MCD Elections 2022 जीतने के लिए BJP का नया पैंतरा, कहा-'जीत हुई तो संविदा शिक्षकों को करेंगे नियमित'

क्या था बाटला हाउस पर कांग्रेस नेताओं का रिएक्शन?

सितंबर 19, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ बाटला हाउस में एक एनकाउंटर हुआ था. यह सबसे विवादित एनकाउंटर्स में से एक था. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इस एनकाउंट को फर्जी बताते रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद ने तो यहां तक कह दिया था कि मृतकों की तस्वीर देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं. बाद में उन्होंने अपने सुर बदल दिए थे और कहा था कि सोनिया रोई नहीं थीं भावुक हो गई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gujarat election 2022 PM Narendra Modi congress Terrorism Row