डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. भाजपा की प्रयोगशाला कहे जाने वाले इस राज्य में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भी तमाम तरह के आंकलन लगाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में AAP को ज्यादा तवज्जो न देने की बात करते हुए कहा कि शायद ही केजरीवाल की पार्टी गुजरात में अपना खाता खोल पाए.
PTI को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और शून्य तुष्टिकरण नीति को लागू किए जाने के कदम को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, "गुजरात में भाजपा अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी. लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है."
पढ़ें- गौरवशाली इतिहास और बदहाल वर्तमान वाले वीरमगाम से इस बार पूरी होगी BJP की 'हार्दिक' इच्छा?
गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP की दस्तक के सवाल पर अमित शाह ने कहा, "हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं." उन्होंने कहा, "गुजरात के लोगों के दिमाग में AAP कहीं नहीं ठहरती है. चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद AAP उम्मीदवारों का नाम सफल उम्मीदवारों की सूची में आए ही नहीं."
पढ़ें- गुजरात की इस सीट पर ईसाई उम्मीदवारों में घमासान, इलाके में लंबे समय से चल रहा 'धर्म परिवर्तन'
कांग्रेस गुजरात में भाजपा की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी रही है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने पीएम मोदी के गृह राज्य में एक आक्रामक प्रचार अभियान चलाया है. कांग्रेस से मिल रही चुनौती पर अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर पर संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है."
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.