डीएनए हिंदी: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सियासी मैदान में उतारना चाह रही है. बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. बीजेपी से टिकट पाने के बाद रिवाबा पार्टी कार्यालय पहुंची थीं, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए रिवाबा ने कहा,"आज मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी का दिन है. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों को टिकट मिला है, उन्हें मैं हार्दिक शुभकामनाएं दे रही हूं. इसके साथ ही केन्द्र की बागडोर संभाल रहे पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित गुजरात की बागडोर संभालने वाले तमाम आला नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. पार्टी ने जिस प्रकार मेरे ऊपर भरोसा जता कर मुझे जामनगर नॉर्थ का टिकट दिया है उनके लिए मैं आभार प्रकट कर रही हूं.
ये भी पढ़ें - राज्यपाल-सरकार में कलह, DMK ने राष्ट्रपति से की आरएन रवि को बर्खास्त करने की मांग
मीडिया से रिवाबा जडेजा से पूछा कि आप किन-किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी? इसके जवाब में रिवाबा ने कहा, "जाहिर तौर पर विकास का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा है. जिस क्षेत्र से मुझे टिकट मिला है वहां विकास के मुद्दे के साथ मैं लोगों के बीच में जाऊंगी."
ये भी पढ़ें - Gujarat Election: बीजेपी की लिस्ट में हार्दिक पटेल, रिबावा जडेजा का नाम, जानिए किसे-किसे मिला टिकट
स्टार प्रचारक होंगे रविंद्र जडेजा
पत्रकारों ने रविंद्र जडेजा के बारे में रिवाबा से पूछा कि वह पार्टी को किस तरह से सहयोग करेंगे? इसके जवाब में रिवाबा ने कहा, "वह इंडायरेक्ट पार्टी के सदस्य हो ही गए हैं. निश्चित तौर पर वह स्टार प्रचारक के तौर पर रैलियों में हिस्सा लेंगे."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.