Gujarat Himachal Pradesh Election Result: जीत-हार पर क्या बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल

Latest News

डीएनए हिंदी​: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद नतीजे सामने आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में जहां कांग्रेस को जनता का पूर्ण बहुमत मिला है, वहीं गुजरात में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है. वोटों की गिनती और जीत हार स्पष्ट होने के बाद नेताओं का रिएक्शन आना शुरू हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर जनता का धन्यवाद किया है. इनके अलावा भी अखिलेश यादव व अन्य दिग्गज नेताओं ने जनता को मैसेज दिए हैं, जानें चुनावी जीत हार के बाद क्या बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव. 

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी नतीजे सामने आने पर गुरुवार शाम को हिमाचल प्रदेश और  गुजरात के लोगों के लिए ट्विट किया. पीएम ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को भाजपा को मिले स्नेह और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे. वहीं पीएम ने गुजरात के लोगों का धन्यवाद देने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ट्विट पर संदेश दिया. पीएम ने कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं को मैं कहना चाहता हूं कि आप में से प्रत्येक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं थी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं.

राहुल गांधी ने हिमाचल के लोगों किया धन्यवाद

वहीं राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी की हार पर कहा कि हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में जीत पर वहां जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्विट कर बधाई दी. केजरीवाल ने आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने आगे कहा कि "गुजरात के लोगों ने AamAadmiParty को राष्ट्रीय पार्टी बनाया है. आप का धन्यवाद.  गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. आज बीजेपी का किला भेदने में सफल हुए हैं, कल किला जीतेंगे".

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को सपा में किया शामिल

सपा मुखिया सपा-प्रसपा के साथ आने से समाजवादी आंदोलन और सौहार्द की सकारात्मक राजनीति की शक्ति दुगनी हो गयी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.