केशव प्रसाद मौर्य को AAP पर ट्वीट करना पड़ा भारी! यूजर्स ने याद दिलाया सिराथू विधानसभा चुनाव

Latest News

डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी गुजरात और हिमाचल चुनाव पर खास ध्यान दे रही है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि वो इन दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को चौंका देगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी की सभाओं में भारी संख्या में लोग भी जुट रहे हैं. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, "गुजरात हिमाचल में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा!" केशव के इस ट्वीट के बाद उनके विरोधी उन्हें नसीहत देने लगे. कई यूजर्स ने उन्हें सिराथू विधानसभा चुनाव परिणाम तक याद दिला दिए.

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट का जवाब देते हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, "बेचारे स्टूल वाले मंत्री जी.... लहर मे भी नहीं बह पाए... जनता न धुत्कार दिया... ऐसा क्यों हुआ मंत्री जी?"

पढ़ें- Gujarat Election: क्या सातवीं बार जीत पाएगी भाजपा? जानिए भगवा दल की ताकत और कमजोरी

सिंघासन चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, "अपनी सीट बचाकर रखिये, दिल्ली और पंजाब में आपकी हालात खस्ता कर ही दी आम आदमी पार्टी ने, अब आपकी छाती पर मूंग दल रहे हैं,
अब आपके जुल्मों का जवाब देने के लिए @adhikarsenaup
  मैदान में है आमने_सामने"

पढ़ें- Himachal Election: भाजपा और कांग्रेस ने किए बड़े वादे, इन्हें बताया अपनी प्राथमिकता

मनोज तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं, "ऐसे ही बकवास के वजह से आप खुद की सीट हार गए थे"

पढ़ें- हिमाचल चुनाव: यूनिफॉर्म सिविल कोड, 8 लाख नौकरियां, फ्री स्कूटी, देखें बीजेपी के वादों की लिस्ट

यशवीर सिंह सेंगर नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं कि पहले अपना खाता खोल लो. दयापात्र से पद मिला हुआ. जो अपनी विधानसभा ना जीत पाए, उसे ज्ञान बांटने से पहले अपने अंदर देख लेना चाहिए. अपना स्टूल बचाइए अगली बार वो भी ना मिले.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.