डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है. दिल्ली के 250 वार्ड में चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले, आज एग्जिट पोल (MCD Exit Polls) के नतीजे आने वाले हैं. एमसीडी में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि वह लगातार चौथी बार भी इन चुनावों में जीत हासिल करेगी. वहीं, दिल्ली की सरकार चला रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दावा है कि लोग बीजेपी के शासन से तंग आ चुके हैं. AAP को पूरी उम्मीद है कि पिछले एमसीडी चुनाव से उसका प्रदर्शन सुधरेगा. इन दोनों के अलावा कांग्रेस पार्टी भी दावा कर रही है कि वह अपना मेयर बनाने में कामयाब होगी. आपको बता दें कि एमसीडी के लिए वोटिंग तो रविवार को ही हो गई थी लेकिन गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा रखी थी.
साल 2017 में एमसीडी के तीनों निगमों में बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, इस बार तीनों निगमों को एक कर दिया गया है. नए परिसीमन के हिसाब से सीटों की संख्या भी अब 250 हो गई है. पिछले चुनाव में तीनों निगमों को मिलाकर कुल सीटों की संख्या 272 सीटें थीं. इन 272 में से 181 सीटों पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को केवल 30 सीटों पर जीत मिली थी. 11 सीटें अन्य और निर्दलीयों के खाते में गई थीं. बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली के 103 वार्ड में से 64, दक्षिणी दिल्ली के 104 वार्ड में 70 और पूर्वी दिल्ली की 63 सीटों में से 47 पर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- गुजरात एग्जिट पोल LIVE: किसकी बनेगी सरकार, बीजेपी, आप या कांग्रेस में कौन मारेगा दांव?
MCD Exit Poll Live Update:-
दिल्ली के हर कोने में AAP का जलवा
पूर्वी दिल्ली के 35 में से 22 वॉर्ड में, नई दिल्ली की 25 में से 21 सीट पर, साउथ दिल्ली की 37 में से 20 सीट पर, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 41 में 17 सीट पर और चांदनी चौक की 30 में से 20 सीटों पर AAP की जीत का अनुमान.
दिल्ली की शराब नीति पर हुए घोटाले पर लोगों की राय
घोटाला हुआ या नहीं.
हां- 37%
नहीं- 52%
कह नहीं सकते- 11%
15 साल बाद एमसीडी से बाहर होगी बीजेपी
BJP- 82-94 सीटें
AAP - 134-146 सीटें
CONG- 8-14 सीटें
OTH- 14-19 सीटें
MCD चुनाव के मुख्य मुद्दे
-भ्रष्टाचार
-साफ-सफाई
-कूड़े का पहाड़
-प्रदूषण
टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक भी AAP को बहुमत
AAP- 146-156 सीटें
BJP- 84-94 सीटें
Congress- 6-10
अन्य- 0-4
बीजेपी को 34 प्रतिशत और AAP को 43 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को सिर्फ़ 10 प्रतिशत वोटों से करना पड़ेगा संतोष.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को मिल रही है जीत
AAP- 140 सीट
BJP- 99 सीट
Congress- 6 सीट
यह भी पढ़ें- Exit Poll क्या और कैसे होते हैं? हिमाचल और गुजरात चुनाव नतीजों से पहले क्यों हैं अहम?
आजतक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बंपर बहुमत का अनुमान.
AAP- 149 से 171 सीट
BJP- 69 से 91 सीट
Congress- 3 से 7 सीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.