Railway Station पर सपा के पक्ष में अनाउंसमेंट, 'डिंपल भाभी को उपचुनाव में वोट दें यात्री'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 27, 2022, 04:45 PM IST

Mainpuri By Election में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है. खास बात यह है कि इस चुनाव की जिम्मेदारी शिवपाल यादव के हाथ में है.

डीएनए हिंदी: दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha By Election) के खाली होने पर चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव का कार्यक्रम तय किया है. सपा ने इस सीट से मुलायम की विरासत को संभालने के लिए उनकी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) को टिकट दिया है. बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है जो कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी हैं जिसके बाद बड़ा दांव खेलते हुए सपा ने शिवपाल को मैनपुरी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है. इस बीच मैनपुरी से दूर इटावा के रेलवे जंक्शन पर डिंपल यादव के लिए प्रचार हुआ जिस पर अब बवाल मच गया है. 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन के रेलवे पूछताछ केंद्र पर लगे माइक से शनिवार रात लगभग 11 बजे डिंपल यादव जिंदाबाद के नारों की आवाज गूंजने लगी. इससे स्टेशन परिसर पर मौजूद यात्री हैरान हो गए. इस पूछताछ केंद्र के माइक से डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई है. इस घटना को लेकर स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने पूछताछ खिड़की पर पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए नाराजगी जताई. 

'दिल्ली के हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेगी BJP', सत्येंद्र जैन के फुटेज पर केजरीवाल का तंज

इस मामले को रेलवे ने भी संज्ञान में लिया. रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं. वहीं जीआरपी भी अपने स्तर से पड़ताल कर रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसने इस तरह की हरकत की है कि रेलवे के माइक से डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर दिया. कुछ लोगों ने बताया है कि रेलवे यूनियन के कुछ पदाधिकारी प्रयागराज सम्मेलन में जा रहे है. रात में पूछताछ केंद्र खाली था. वहां पहुंचकर उन्होंने रिकॉर्डेड मैसेज चला दिया। इसमें 15 से 20 बार 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. 

अशोक गहलोत और सचिन पायलट में जुबानी जंग तेज, डैमेज कंट्रोल को उतरे जयराम रमेश

वहीं इस मामले पर बीजेपी भी आक्रोशित है. डिंपल यादव के खिलाफ खड़े हुए बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सपाई बौखलाए हुए हैं. यह घटना उनकी हार का प्रदर्शित करती है. आपको बता दें कि इस मामले में रेलवे से लेकर पुलिस और जीआरपी तक जांच कर रही है, साथ ही बीजेपी इस घटना को चुनाव आयोग के पास ले जाने की तैयारी भी कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

railway station Mainpuri Bypolls Dimple Yadav samajwadi party