अगर 2024 में हारे तो कभी नहीं लडूंगा चुनाव- चंद्रबाबू नायडू

Latest News

डीएनए हिंदी: चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर 2024 के चुनाव में उनकी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सत्ता में नहीं लौटी तो वह उनका आखिरी चुनाव होगा. कुरनूल जिले में बुधवार देर रात एक रोड शो में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने TDP के सत्ता में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को दोहराया.

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "अगर मुझे विधानसभा में लौटना है, अगर मुझे राजनीति में बने रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना है.... अगर आप अगले चुनाव में हमें जीत नहीं दिलाते तो यह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है."

पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू से मिलेंगे अमित शाह! पुराने सहयोगी को साथ लाने की तैयारी में BJP?

उन्होंने लोगों से पूछा, "क्या आप मुझे अपना आशीर्वाद देंगे? क्या आपको मुझ पर भरोसा है?" वहां मौजूदा लोगों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक तरीके से इसका जवाब दिया.

पढ़ें- Andhra Pradesh में मुर्गों की लड़ाई करवा रहे थे टीडीपी के पूर्व विधायक, छापेमारी के बाद हो गए फरार

YSR कांग्रेस पार्टी पर सदन में उनकी पत्नी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने 19 नवंबर 2021 को संकल्प किया था कि वह उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर ही अब आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम रखेंगे.

पढ़ें- N T Rama Rao की बेटी उमा माहेश्वरी की मौत, घर में फंदे पर लटकता मिला शव, आत्महत्या की आशंका

रोड शो में लोगों को अपना सकंल्प याद दिलाते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर वह सत्ता में नहीं लौटै तो अगला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने कहा, "मैं केवल चीजों को सही करूंगा और राज्य को प्रगति के रास्ते पर वापस लाऊंगा और भविष्य की बागडोर दूसरों को सौंप दूंगा." TDP प्रमुख ने कहा, "यह हर घर में बहस का मुद्दा बनना चाहिए. मेरी लड़ाई बच्चों के भविष्य, राज्य के भविष्य के लिए है.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.