UP Election 2022: सीएम योगी पर एक​ भी क्रिमिनल केस नहीं, जानें खाते में हैं कितने रुपये

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपना नामांकन भरा है. एफिडेविट में नियम के मुताबिक, उन्होंने चल और अचल संपत्ति की जानकारी साझा की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर (शहरी) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. 2017 की तुलना में इस बार उनकी संपत्ति बढ़ी है लेकिन आज भी सीएम के पास कोई घर या जमीन का टुकड़ा नहीं है. जानें उत्तर प्रदेश के सीएम के पास कितनी संपत्ति है. 

1.54 करोड़ की संपत्ति, कोई क्रिमनल केस नहीं 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कुल 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एफिडेविट की जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के ऊपर कोई क्रिमिनल केस नहीं है. उनकी संपत्ति 2017 की तुलना में बढ़ी है. हलफनामे के मुताबिक, सीएम के पास कुल एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति है. इसमें एक लाख रुपये नकद हैं. 

कोई कार नहीं, 49 हजार के कुंडल 

हलफनामे में दी जानकारी के अनुसार, सीएम के पास सोने के कुंडल हैं जिनकी कीमत 49 हजार है. गले में एक सोने की चेन पहनते हैं जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इसके अलावा, इस चेन में एक 20 हजार रुपये का रुद्राक्ष भी पहनते हैं. उनके पास 12 हजार की कीमत का एक मोबाइल फोन है. पिछले हलफनामे में उन्होंने अपने पास 2 कार होने की बात कही थी लेकिन इस बार उनका जिक्र नहीं किया गया है. 

लाइसेंसी हथियार भी हैं सीएम के पास 

हलफनामे के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के पास हथियार भी है. उनके पास एक लाख की कीमत की एक रिवॉल्वर है और 80 हजार रुपये की राइफल है.

घर या जमीन नहीं, 11 बैंक अकाउंट 

सीएम के पास अपना कोई घर या जमीन का टुकड़ा नहीं है. उनके पास दिल्ली, मुंबई और गोरखपुर में अलग-अलग बैंक में 11 अकाउंट हैं. इन खातों में एक करोड़ 13 लाख 75 हजार से ज्यादा रुपये जमा हैं. नेशनल सेविंग स्कीम और बीमा पॉलिसियों में कुल 37.57 लाख रुपये जमा हैं. 

2017 में CM के पास 2 एसयूवी और 8 क्रिमिनल केस थे 

योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद विधानपरिषद् का चुनाव लड़ा था. 2017 में इस चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार सीएम के पास 31 लाख रुपये बैंक बैलेंस था. उनके पास 2 एसयूवी भी थीं. इसके अलावा उन पर किसी भी तरह का कर्ज नहीं था. 2017 के हलफनामे में उन्होंने अपने ऊपर 8 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी दी थी. इनमें 2007 में गोरखपुर में हुए दंगे का एक केस भी शामिल था. सीएम योगी पर महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी केस थे. 5 बार गोरखपुर से सांसद रह चुके योगी के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी थी जिनकी कीमत क्रमश: 1 लाख रुपये और 80,000 रुपये थी. इस चुनावी हलफनामे में भी सीएम ने इन दोनों हथियारों की जानकरी दी है.