trendingPhotosDetailhindi4001143

UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं से किए ये वादे

UP Election 2022 से पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए खास घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में कौन से वादे आधी आबादी के लिए है, आइए देखें.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 08, 2021, 01:05 PM IST

UP Chunav 2022 के लिए बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए खास घोषणा पत्र जारी किया है. उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन फिर से पाने के लिए कांग्रेस की कोशिशें जारी हैं. जानें, Priyanka Gandhi ने महिलाओं के घोषणा पत्र में किए कौन से वादे...

1.नौकरियों में 40% आरक्षण, मुफ्त इलाज

नौकरियों में 40% आरक्षण, मुफ्त इलाज
1/5

कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रियंका गांधी ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया. साथ ही, आधी आबादी के लिए 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा का भी एलान किया.



2.बेटियों को स्कूटी, इंटरनेट का वादा

बेटियों को स्कूटी, इंटरनेट का वादा
2/5

घोषणा पत्र में गरीब महिलाओं से लेकर लड़कियों के लिए कई वादे हैं. ग्रैजुएट लड़कियों के लिए स्कूटी और गरीब महिलाओं को मुफ्त में इंटरनेट का वादा किया गया है. साथ ही, बस में फ्री सफर और विधवाओं को 500 रुपये पेंशन का वादा भी किया गया है.



3.पुलिस बल में 25% महिलाएं

पुलिस बल में 25% महिलाएं
3/5

पुलिस बल में 25% महिलाओं को नौकरी का एलान किया गया है. साथ ही, रेप जैसे अपराध की शिकायत पर नियमों का पालन नहीं होने पर अधिकारी के निलंबन का नियम भी होगा. इसके अलावा,  हर जिले में महिलाओं के लिए मुफ्त कानूनी सलाह की व्यवस्था की जाएगी 



4.Periods के लिए दवाइयां, स्वास्थ्य केंद्र

Periods के लिए दवाइयां, स्वास्थ्य केंद्र
4/5

कांग्रेस के घोषणा पत्र में खास तौर पर मासिक धर्म (पीरियड्स) की दवाएं देने का एलान हुआ है. हर एक सीएचसी में स्वास्थ्य शिक्षा केंद्र होगा. इन केंद्रों पर डॉक्टर भी महिला ही होंगी. खेल-कूद की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बच्चियों के लिए खेल अकादमी बनवाई जाएंगी. जहां रुकने के लिए हॉस्टल भी होंगे. 



5.प्रियंका का, ''सहेगी नहीं, लड़ेगी'' मंत्र

प्रियंका का, ''सहेगी नहीं, लड़ेगी'' मंत्र
5/5

प्रियंका ने महिलाओं को संघर्ष की सीख देते हुए कहा, ''यूपी में महिलाओं का बहुत शोषण होता है. मीडिया की खबरों में भी इस शोषण की बात सामने आई है. आज की नौजवान महिला सहना नहीं चाहती, लड़ने के लिए तैयार है.''



LIVE COVERAGE