trendingPhotosDetailhindi4014495

UP Exit Polls 2022: मोदी-योगी की जोड़ी वाकई बन गई उपयोगी! बीजेपी कर सकती है वापसी

उत्तर प्रदेश से बीजेपी को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. एक्जिट पोल के अनुसार नतीजे आए तो प्रदेश में दोबारा कमल खिलने जा रहा है.

  •  
  • |
  •  
  • Mar 07, 2022, 07:44 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों को 2024 का ट्रेलर माना जा रहा है. इस लिहाज से बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है. बीजेपी प्रदेश की सत्ता में वापसी कर सकती है. योगी और मोदी की जोड़ी को पीएम मोदी ने उपयोगी का नारा दिया था और ऐसा लग रहा है कि जनता को यह जोड़ी वाकई उपयोगी लगी है. ज़ी न्यूज के एक्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. 

1.पश्चिमी यूपी में कृषि कानून लेने का मिला फायदा?

पश्चिमी यूपी में कृषि कानून लेने का मिला फायदा?
1/7

एक्जिट पोल के आंकड़ों में ऐसा लग रहा है कि पहले फेज में बीजेपी हावी रही है. पहले फेज में पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव हुए थे. किसान आंदोलन का असर भी इन्हीं सीटों पर था. ऐसा लग रहा है कि कृषि कानूनों को वापस लेने से बीजेपी को खासा फायदा हो सकता है. एक्जिट पोल के अनुसार नतीजे हुए तो ऐसी हो सकती है स्थिति:
सपा: 19-21
बीजेपी: 34-38
कांग्रेस: 00
बीएसपी: 00



2.दूसरे चरण में सपा को बढ़त 

दूसरे चरण में सपा को बढ़त 
2/7

दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड की सीटों पर चुनाव थे. यहां एक्जिट पोल में सपा बाजी मारती दिख रही है. बता दें कि रुहेलखंड में कई मुस्लिम बहुल सीटें भी हैं. एक्जिट पोल का ऐसा है अनुमान: 
सपा: 29-33
बीजेपी: 21-23
कांग्रेस: 00
अन्य:1-2



3.तीसरे चरण में बीजेपी को बंपर बढ़त

तीसरे चरण में बीजेपी को बंपर बढ़त
3/7

तीसरे चरण में बीजेपी को बंपर बढ़त
एक्जिट पोल के आंकड़ों में ऐसा लग रहा है कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की सीटों पर मतदान हुआ था. ऐसा लग रहा है कि मध्य उत्तर प्रदेश के इस इलाके में लोगों का भरोसा बीजेपी पर बरकरार है. सीटों का अनुमान: 
सपा: 17-19
बीजेपी: 38-42
कांग्रेस: 1-2
बीएसपी: 00



4.चौथे चरण में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त 

चौथे चरण में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त 
4/7

चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में अयोध्या समेत अवध की कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हुआ था. एक्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार नतीजे आए तो ऐसी स्थिति बन सकती है: 
सपा: 14-16
बीजेपी: 41-45
कांग्रेस: 00
अवध: 1-2



5.पांचवें चरण में भी बीजेपी को फायदा

पांचवें चरण में भी बीजेपी को फायदा
5/7

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुए थे. सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी जैसी सीटें इसी चरण में थीं. ऐसा लग रहा है कि जनता ने एंटी इनकंबेसी के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों को तरजीह दी है. एक्जिट पोल का अनुमान इस तरह है: 
बीजेपी: 36-40
एसपी: 18-20
बीएसपी: 00
कांग्रेस: 1-03
 



6.छठे चरण में कांग्रेस-बसपा के लिए नाउम्मीदी

छठे चरण में कांग्रेस-बसपा के लिए नाउम्मीदी
6/7

छठे चरण में 57 सीटों पर चुनाव हुए थे और ऐसा लग रहा है कि प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा सीटों पर नहीं दिख रहा है. बीजेपी यहां भी बड़ी बढ़त लेती दिख रही है. 
बीजेपी: 30-34
सपा: 19-22
बीएसपी: 1-03
कांग्रेस: 1-03



7.सातवें चरण में कड़ी टक्कर 

सातवें चरण में कड़ी टक्कर 
7/7

पूर्वांचल की 54 सीटों पर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है. पूर्वांचल में ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है. ऐसा लग रहा है कि एंटी इनकंबेसी का सबसे ज़्यादा असर यहीं दिख सकता है. एक्जिट पोल के अनुमान इस तरह हैं: 
बीजेपी: 23-27
सपा: 22-26
कांग्रेस: 1-03
अन्य: 1-3



LIVE COVERAGE