Himachal Election 2022: मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक, हिमाचल प्रदेश में कैसे हुई वोटिंग? तस्वीरों में देखें

हिमाचल प्रदेश में105 साल की वोटर नारो देवी ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. तस्वीरों में देखें कैसी रही वोटिंग.

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने मतदान के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही.

105 साल की नारो देवी ने भी डाला वोट

नारो देवी की उम्र 105 साल है. उन्होंने भी शनिवार को वोटिंग की. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुराह विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. (फोटो क्रेडिट: ज़ी मीडिया)
 

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में डाला वोट

कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की. उन्होंने शिमला के रामपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. (फोटो क्रेडिट: ANI)

महिलाओं ने संभाली 157 पोलिंग बूथ पर कमान

सीईसी राजीव कुमार ने एएनआई को बताया कि हिमाचल प्रदेश के 57 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनकी कमान महिलाओं ने संभाली है. हमीरपुर जिले में भी क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे बच्चों के साथ आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो. 
(क्रेडिट: ANI)

सीएम जयराम ठाकुर और उनके परिवार ने मंडी में डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियों के साथ वोट डाला. चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की. (तस्वीर-ANI)
 

जब बर्फ से ढके पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने के लिए लोगों को बर्फ से होकर गुजरना पड़ा. पोलिंग बूथ के इर्द-गिर्द बर्फ की मोटी चादर जमा थी.
(तस्वीर-PTI)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार के साथ डाला वोट

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में परिवार के साथ वोट डाला. (तस्वीर-PTI)
 

कुल्लू में रोपवे से पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग

हिमाचल प्रदेश के वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह दिखा. कुल्लू में लोगों ने रोपवे के जरिए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. (तस्वीर-PTI)