trendingPhotosDetailhindi4011542

Photos: 2019 से 2022 आते-आते काफी बदल गया पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर का अंदाज, इस बार वेस्टर्न ड्रेस में आईं नजर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की सरगर्मी जोरों पर है. प्रदेश में आज यानी बुधवार को चौथे चरण का मतदान होना है.

  •  
  • |
  •  
  • Feb 23, 2022, 10:24 AM IST

इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. हालांकि इन सबके बीच लखनऊ की एक सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.  

1.क्या है वजह?

क्या है वजह?
1/5

दरअसल साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय एक पोलिंग बूथ पर पीली साड़ी वाली महिला अफसर की फोटो खूब वायरल हुई थी. महिला का नाम रीना द्विवेदी है. उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली रीना द्विवेदी की तैनाती इस बार लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर है.
 



2.बदल गया है अंदाज

बदल गया है अंदाज
2/5

हालांकि 2019 से 2022 आते-आते रीना द्विवेदी का अंदाज काफी बदल गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मंगलवार को पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं.



3.'समय के अनुसार बदलाव जरूरी'

'समय के अनुसार बदलाव जरूरी'
3/5

इस दौरान एक निजी चैनल से की गई बातचीत में रीना द्विवेदी ने कहा, 'पिछली बार मैंने पीली साड़ी पहनी थी और इस बार थोड़ा चेंज किया है. समय के अनुसार ड्रेस में यह बदलाव होते रहना चाहिए.'



4.'वोटिंग करना अच्छा लगता है'

'वोटिंग करना अच्छा लगता है'
4/5

साल 2019 में तस्वीरे वायरल होने पर उन्होंने कहा, 'जब हम अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रहे थे, तभी किसी पत्रकार ने हमारी तस्‍वीरें लीं जो काफी वायरल हो गईं. हालांकि मुझे अपनी तस्वीर के वायरल होने से फर्क नहीं पड़ता है. मुझे वोटिंग करना अच्छा लगता है और कराना भी.'
 



5.क्या कहती हैं रीना

क्या कहती हैं रीना
5/5

लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत रीना द्विवेदी ने कहा, 'मैं अपनी वायरल फोटोज को पॉजिटिव तरीके से देखती हूं.'



LIVE COVERAGE