trendingPhotosDetailhindi4001022

मिलिए बॉलीवुड से राजनीति में आने वाले सबसे सफल अभिनेता से, इन्होंने भी आजमाई थी किस्मत

साल 2022 के मार्च महीने में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर तरफ चुनाव और उम्मीदवारों की चर्चा है.

चुनावों की चर्चा शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में  चुनावों की तैयारी भी जोरो पर है. कहीं राजनीति के पुराने धुरंधर मैदान में उतरने वाले हैं कहीं नए चेहरों को सामने लाने की तैयारी हैं. ऐसे में जब नजर पड़ती है सेलिब्रेटी नेताओं पर तो याद आते हैं, बॉलीवुड के वो चेहरे जिन्होंने राजनीति को अपना सेकेंड करियर ऑप्शन बनाया. इनमें से कुछ का राजनीतिक करियर काफी सफल रहा और कुछ ने थोड़े ही समय बाद राजनीति को अलविदा कह दिया. एक नजर -

1.उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर
1/12

उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 में ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. मुंबई नॉर्थ से वह चुनाव में खड़ी हुई थीं, लेकिन वह जीत नहीं पाईं. कुछ ही समय बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इसके बाद दिसंबर 2020 में वह शिवसेना से जुड़ीं. 



2.हेमा मालिनी

हेमा मालिनी
2/12

हमेशा विवादों और ट्रोल्स से घिरी रहने वाली हेमा मालिनी साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी थीं. उस वक्त उन्होंने मशहूर अभिनेता स्वर्गीय विनोद खन्ना के लिए कैंपेनिंग की थी. साल 2014 में उन्होंने औपचारिक रूप से बीजेपी ज्वॉइन की और मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 



3.शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा
3/12

साल 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. वह दो बार बीजेपी से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने राजनीति की दुनिया में सन् 1992 में कदम रखा था. 
 



4.जया प्रदा

जया प्रदा
4/12

जया प्रदा ने 2019 में ही बीजेपी पार्टी ज्वॉइन की थी. हालांकि राजनीति की दुनिया में कदम उन्होंने सन् 1994 में ही रख दिया था. उस वक्त उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी ज्वॉइन की थी. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की. वह सन् 2004 से 2014 तक रामपुर से सांसद भी रहीं.



5.स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी
5/12

बेहद कामयाब टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी ने सन् 2003 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. इसके अगले ही साल वह महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस प्रेजीडेंट बन गईं. यही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. फिलहाल वह यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर हैं.



6. अमिताभ बच्चन

 अमिताभ बच्चन
6/12

सन् 1984 में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीते भी. लेकिन तीन साल बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका राजनीतिक जीवन काफी छोटा रहा.



7.परेश रावल

परेश रावल
7/12

मशहूर एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल ने सन् 2019 में अपने राजनीतिक सफर पर विराम लगा दिया था. हालांकि वह साल 2014 के आम चुनावों में जीत दर्ज कर अहमदाबाद पूर्व सीट से सांसद बने थे. 



8.राज बब्बर

राज बब्बर
8/12

तीन बार लोकसभा से और दो बार राज्यसभा से सांसद रह चुके राज बब्बर ने राजनीति की दुनिया में जनता दल पार्टी से सन् 1989 में कदम रखा था. इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में चले गए. कुछ समय बाद उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. 



9.कमल हासन

कमल हासन
9/12

कमल हासन ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू की थी और चुनाव भी लड़े थे. उनकी पार्टी ने वोट तो हासिल किए लेकिन कोई उल्लेखनीय जीत नहीं मिल सकी. 



10.गोविंदा

गोविंदा
10/12

150 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा ने सन् 2004 में मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की. हालांकि इसके बाद गोविंदा ने राजनीति को अलविदा कह दिया. 



11.सुनील दत्त

सुनील दत्त
11/12

मशहूर एक्टर स्वर्गीय सुनील दत्त ने सन् 1984 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. वह पांच बार मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से जीते. वह साल 2004 से 2005 तक खेलमंत्री भी रहे. 



12.विनोद खन्ना

विनोद खन्ना
12/12

जितने भी बॉलीवुड सितारे राजनीति में आए, उनमें सबसे सफल करियर रहा विनोद खन्ना का. वह एकमात्र ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने चार लोकसभा चुनावों (1998, 1999, 2004, 2014) में लगातार जीत दर्ज की.  उन्होंने सन् 1997 में बीजेपी पार्टी ज्वॉइन की थी. वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से खड़े हुए थे औऱ जीते भी थे. इसके अलावा वह संस्कृति मंत्री और एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर भी रहे. 



LIVE COVERAGE