डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में मिली हार के बाद भी कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगीं. प्रियंका गांधी ने अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सूत्रों का कहना है कि रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में मिली हार की वजह का आकलन दिया. इससे पहले उन्होंने कई घंटों तक यूपी को लेकर बैठक की थी. प्रियंका गांधी ने इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार किया है.
यह भी पढ़ेंः Bhagwant Mann ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, 16 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ
संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद संगठन को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. जल्द ही प्रियंका उत्तर प्रदेश के दौरे शुरू करेंगी. कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के लिए दलित, ब्राह्मण, युवा वर्ग और मुस्लिम समुदाय पर सबसे ज्यादा ध्यान देगी. हालांकि महिलाओं के प्रति प्रियंका गांधी की मुहिम साथ ही चलती रहेगी.