डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दो जगह से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से हार गए. इस बीच खास बात यह रही कि पंजाब की चमकौर साहिब सीट से राज्य के सीएम को हराने वाले शख्स का नाम भी डॉक्टर चरणजीत सिंह ही है. डॉ. चरणजीत सिंह आम आदमी पार्टी से खड़े हुए और उन्होंने पंजाब के सीएम को लगभग 8 हजार वोटों से हार का स्वाद चखाया.
चमकौर साहिब से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट डॉक्टर चरणजीत सिंह पेशे से आई सर्जन (Eye Surgeon) हैं. इनके मां बाप अनपढ़ थे लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते थे. तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े डॉक्टर चरणजीत सिंह पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. 2015 में इन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की और 2017 में विधान सभा चुनाव लड़ा. हालांकि उस वक्त वे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी से हार गए थे.
ये भी पढ़ें- J-K: गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद, सह-पायलट घायल
डॉ चरणजीत सिंह ने बताया, 'मैंने उसी समय तय कर लिया था कि अगले चुनाव में इन्हीं को हराना है.' उन्होंने कहा, 'मकसद पता हो तो चुनौती जीतने में मजा भी बढ़ाता है.'
माता-पिता को याद करते हुए भावुक हुए डॉ चरणजीत कहते हैं, 'मां बाप पढ़ाना चाहते थे. मैं पढ़ाई करके ही यहां तक पहुंचा हूं तो इसके बाद भी डॉक्टरी जारी रहेगी.' उनका कहना है कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाने के लिए तैयार हैं.
(Report: Anurag shah)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.