UP Elections 2022: Akhilesh इस्तेमाल करते हैं 76 हजार का मोबाइल, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 31, 2022, 09:34 PM IST

Image Credit- Twitter/yadavakhilesh

Akhilesh Yadav Property: अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया. अखिलेश यादव द्वारा भरे गए चुनाव हलफनामे के अनुसार, उनके पास 76,015 रुपये का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन है. सपा प्रमुख के पास कोई हथियार नहीं है, जबकि भाजपा से उनके प्रतिद्वंद्वी प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल के पास लाइसेंसी राइफल और रिवॉल्वर हैं.

दोनों नेताओं के चुनावी हलफनामों के अनुसार, अखिलेश (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि बघेल (और उनकी पत्नी मधु और बेटा पार्थ) की 8.75 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती), 127.75 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 59,76,687 रुपये है. सपा प्रमुख पति-पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कुल चल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि डिंपल की 4.76 करोड़ रुपये से अधिक है. अखिलेश, डिंपल और अदिति की चल संपत्ति 13.30 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

पढ़ें- UP Election 2022: Akhilesh को टक्कर देगा मुलायम का पुराना करीबी, मोदी सरकार में है मंत्री

अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उनकी कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपये से अधिक है. सपा प्रमुख पर 28.97 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है.

अखिलेश के प्रतिद्वंदी पर कितनी संपत्ति

भाजपा प्रत्याशी बघेल (और उनकी पत्नी और बेटे) की कुल चल संपत्ति 84 लाख रुपये से अधिक है. इसमें बघेल के 45.94 लाख रुपये से अधिक, मधु सिंह बघेल (पत्नी) के 25.91 लाख रुपये से अधिक और पार्थ सिंह बघेल (पुत्र) के 12.14 लाख रुपये से अधिक शामिल हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: Yogi के मंत्री सुरेश राणा की होगी थाना भवन सीट पर कड़ी परीक्षा, निर्णायक होंगे मुस्लिम मतदाता

केंद्रीय मंत्री की कुल अचल संपत्ति 7.91 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें बघेल के 1.85 करोड़ रुपये से अधिक, मधु के 5.99 करोड़ रुपये से अधिक और पार्थ के 7.70 लाख रुपये से अधिक शामिल हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, बघेल पर कोई देनदारी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी पर 63.33 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने चुनावी हलफनामे में कहा है कि उनके खिलाफ अदालत में तीन मामले लंबित हैं, जबकि अखिलेश यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज है और बघेल के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है.

(इनपुट- भाषा)

उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी