डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव (Aparna Yadav) लखनऊ लौट गई हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने ससुर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. लोग अब यह कह रहे हैं पार्टी अलग है लेकिन कुनबा अब भी एक है.
दरअसल अपर्णा यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. अपर्णा ने ट्वीट किया है, 'बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया.'
अपर्णा यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मैं आप सबको धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सबने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया.'
ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है Doctor
क्या था अखिलेश यादव का रिएक्शन?
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बुधवार को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गईं थीं. अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्रकारों से कहा था कि नेताजी ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी. मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दूंगा. इस बात की खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें-
Mulayam की बहू Aparna Yadav हुईं BJP में शामिल, क्या बढ़ाएंगी Akhilesh की मुश्किलें?
UP Election 2022: टिकट न मिलने पर Imran Masood ने दिया बड़ा बयान, वीडियो वायरल