UP Assembly Election 2022: जब भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे BJP विधायक भूपेश चौबे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2022, 05:29 PM IST

विधायक पर पांच साल तक जनता के बीच से नदारद रहने का आरोप है. यही वजह है कि अब वह माफी मांगते फिर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल जारी है. ऐसे में हर कोई जनता को लुभाने में लगा हुआ है. इस बीच रॉबर्ट्सगंज सीट से BJP विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे (Bhupesh Chaubey) का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. 

इस अंदाज में जनता से मांगी गलतियों की माफी
दरअसल सोनभद्र में भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे कुर्सी पर खड़े हो गए और कान पकड़ कर उठक बैठक करते नजर आए. ऐसा करते हुए BJP विधायक जनता से पांच सालों में उनसे हुई गलतियों की माफी मांग रहे थे. वहीं अब घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक बार फिर कमल खिलाने की अपील
बता दें कि विधायक पर पांच साल तक जनता के बीच से नदारद रहने का आरोप है. यही वजह है कि अब वह माफी मांगते फिर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने हमें अपना आशीर्वाद दिया, उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में एक बार फिर से कमल खिल सके.'  

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: हम परिवार वाले नहीं है लेकिन परिवार का दर्द समझते हैं, क्यों बोले पीएम मोदी?

'ओवैसी-कांग्रेस से है लड़ाई'
वहीं कार्यक्रम के दौरान भूपेश चौबे के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे. प्रताप ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा, 'हमारी लड़ाई सपा और बसपा से नहीं है, हमारी लड़ाई तो ओवैसी जैसे लोगों से है, कांग्रेस से है.'

'मोदी राज में गुंडे माफियों को मिल रही सजा'
विपक्ष पर हमला करते हुए भानु प्रताप ने कहा, तीन चरणों के चुनाव में सपा-बसपा हाफ हो गई हैं, सातवें चरण में यहां से पूरी तरह साफ हो जाएगी. भानू प्रताप ने बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, 'यहां का बागेसोती गांव आजादी के बाद से सड़क और पुल के लिए तरस रहा था उसका समाधान सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया है. आज भाजपा के शासन में गुंडे माफिया जेल में हैं. मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास देख कर विपक्ष की नींद हराम हो गई है, इसीलिए वे लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं.'

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

उत्तर प्रदेश भूपेश चौबे भानु प्रताप शाही