डीएनए हिंदी: यूपी विधान सभा (UP Election 2022) चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की महासचिव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा है कि हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. इसलिए हमने अपने वायदे के अनुसार महिलाओं को टिकट दिया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को अलग-अग पृष्ठभूमि से चुना गया है. इनमें उन्नाव रेप सर्वाइवर की मां का नाम भी शामिल है. कांग्रेस की इस लिस्ट में पत्रकार निदा अहमद और लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जफर का भी नाम सूची में शामिल है.
UP Election 2022: मौर्य के जाने पर BJP का डैमेज कंट्रोल, नाराज नेताओं के लिए है यह प्लान
किन प्रत्याशियों को मिला टिकट?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले घोषणा की थी कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम उन लोगों को मौका देना चाहते थे, जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए असली लोगों को उनके हक के लिए लड़ने का मौका मिलेगा. महिलाओं को राजनीतिक अधिकार दिए जाने की जरूरत है.
Congress कार्यकर्ताओं को क्या है Priyanka Gandhi का संदेश?
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि हमारी पार्टी मजबूत बने. हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम नकारात्मक नहीं, सकारात्मक चुनाव प्रचार करेंगे. हम चाहते हैं कि विकास, महिला सशक्तिकरण की बात हो, दलितों के विकास की बात हो, प्रदेश की समस्याओं के समाधान ने की बात हो, प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल बनाने की बात हो.
प्रियंका गांधी ने नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा, 'मैंने पहले भी कहा कि हमारा संघर्ष ऐसा है जिसके लिए हिम्मत की जरूरत है. हमारे साथी जाते हैं तो दुख होता है. प्रयास होता है कि वे साथ रहें. वह जाने का निर्णय लेते हैं तो लगता है कि वह हिम्मत नहीं रख पा रहे हैं.'
महिलाओं के मुद्दे पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
महिलाओं को बड़ी संख्या में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं. भाजपा, सपा, रालोद, बसपा सबने घोषणाएं कीं. हमारी सफलता यही है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.'
यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: चन्नी पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, CM पद के लिए कही यह बड़ी बात
UP Elections: क्या BJP विरोधियों में हुआ है कोई 'अघोषित समझौता'? हालात कर रहे हैं ऐसे इशारे