UP Assembly Election 2022: मुस्लिम वर्चस्व वाली देवबंद सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा, इस बार कैसा है चुनावी माहौल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 04, 2022, 01:35 PM IST

देवबंद विधानसभा सीट का राजनीत‍िक इत‍िहास बेहद ही द‍िलचस्‍प रहा है.

डीएनए हिंदी: देवबंद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी काफी है. यहां एक प्रसिद्ध मुस्लिम मदरसा (Deoband Madarsa) भी है. पिछले दिनों देवबंद उस समय सुर्खियों में आया था जब इस सीट का नाम देवबंद से बदलकर 'देववृंद' करने की वकालत की गई थी. 

देवबंद विधानसभा सीट का राजनीत‍िक इत‍िहास बेहद ही द‍िलचस्‍प रहा है. 2007 में यहां बीएसपी के मनोज चौधरी ने बीजेपी के शशिबाला पुंडीर को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. 2012 के विधानसभा चुनावों में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने बीएसपी को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से मात दी थी. वहीं 2017 के चुनावों में इस सीट पर बृजेश रावत को सफलता मिली थी और सपा के माजिद अली उपविजेता रहे थे. दोनों के बीच 29 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर था. 

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: जब प्रचार करते समय आमने-सामने आ गए अखिलेश और प्रियंका, देखिए फिर क्या हुआ

इसके अलावा इस सीट पर सबसे अध‍ि‍क 9 बार कांग्रेस के व‍िधायक रहे हैं. 1952 के व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ठा. फूल सिंह यहां से व‍िधायक बने. 1957 के चुनाव में ठा. यशपाल सिंह निर्दलीय व‍िधानसभा पहुंचे जबकि 1962-1967 में कांग्रेस के ठा. फूल सिंह ने एक बार फिर वापसी की और वह दूसरी और तीसरी बार व‍ि‍धायक बने.  1969 और 1974 में कांग्रेस के ठा. महावीर सिंह व‍िधायक बने. 1977 में जनता पार्टी के मौलवी उस्मान जीत दर्ज कर व‍िधायक बने. वहीं 1980-1985-1989 के चुनाव में कांग्रेस के महावीर स‍िंह ने वापसी की. 1991 में जनता दल के विरेंद्र ठाकुर व‍िधायक बने. 1993 में बीजेपी की शशीबाला पुंडीर और 1996 में बीजेपी के सुखबीर सिंह पुंडीर जीत दर्ज कर व‍िधायक बने.

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी-  बीजेपी 
विजेता का नाम-  बृजेश सिंह
प्राप्त वोट-     102244
निकटतम प्रतिद्वंद्वी-     मजीद अली
पार्टी-              बीएसपी
प्राप्त वोट-     72,844
हार का अंतर-   29400
तीसरे नंबर पर- माविया अली
पार्टी-              समाजवादी पार्टी
प्राप्त वोट-     55,385

क्या है इस बार का हाल? 
इस बार यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने इस सीट पर जहां बृजेश सिंह रावत (Brijesh Singh Rawat) को उतारा है तो सपा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा (Kartikay Rana) को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं बीएसपी ने राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) को मौका दिया है. 

इसके अलावा ओवैसी की पार्टी AIMIM से मसूद मदनी के बेटे उमर मदनी और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवीण कुमार धींमान समेत 11 प्रत्याशी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Elections 2022: खराब मौसम ने बिगाड़ा चुनावी खेल, PM Modi की वर्चुअल रैली रद्द

जातिगत समीकरण
जातिगत समीकरणों की बात करें तो देवबंद विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 1.10 लाख मुस्लिम मतदाता हैं. दूसरे नंबर पर करीब 70 हजार अनुसूचित जाति मतदाता हैं. इसके बाद ठाकुर, गुर्जर, ब्राहम्ण, त्यागी आदि मतदाताओं की संख्या करीब सवा लाख है.

साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर 3,27,564 मतदाता थे. इनमें महिला मतदाता की संख्या 1,49,757 और पुरुष मतदाता की संख्या 177796 थी.

देवबंद उत्तर प्रदेश सहारनपुर