Election Dates 2022: 10 मार्च को तय होगी 5 राज्यों की सरकार, जानिए कब-कहां होंगे चुनाव?

Latest News

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार चुनावों में कोरोना को देखते हुए नए प्रोटोकॉल लागू होंगे. 

उन्होंने कहा, 7 फेज में 5 राज्यों के चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. यूपी में 14 जनवरी को पहला नामांकन होगा. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को 5 राज्यों में वोटों की गिनती होगी.

 

उन्होंने आगे कहा, जैसे ही COVID के मामले बढ़े ECI ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और गृह सचिव, विशेषज्ञों और राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठकें कीं. जमीनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा मानदंडों के साथ चुनाव की घोषणा करने का फैसला किया है.

सीईसी सुशील चंद्र ने कहा, कोरोना नियमों के तहत सभी बूथ सेनेटाइज्ड होंगे. पोलिंग अधिकारी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड रहेंगे. उन्होंने कहा, 5 राज्यों में 15 करोड़ लोंगों ने पहली और 9 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. यूपी में 90 प्रतिशत ने पहली और 52 प्रतिशत ने दूसरी डोज ली है. गोवा में 95 प्रतिशत लोग डबल वैक्सीनेटेड हैं.

चुनाव आयुक्त ने कहा, 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, रैली, साइकिल यात्रा और रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी. शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी तरह का जनसंपर्क और जनसभा नहीं होगी. जीत के बाद किसी भी तरह के जश्न की अनुमति नहीं होगी.

C vigil एप

चुनाव आयुक्त ने कहा, चुनाव आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए एक एप बनाया है. इसके जरिए राजनीतिक दल सीधे आयोग को संपर्क कर सकेंगे. C vigil एप जनभागीदारी के लिए बनाया गया है. जनता इसे डाउनलोड कर आचार संहिता के उल्लंघन का वीडियो, ऑडियो या सबूत अपलोड कर सकेंगे. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

उन्होंने कहा, कोरोना प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडियो टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी. इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा.

5 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई. इस बार 18.3 करोड़ मतदाता होंगे. इसमें 8.55 करोड़ महिला वोटर्स होंगी.  कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. वहीं महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से कुछ पोलिंग स्टेशन होंगे. पोलिंग स्टेशंस में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.

कहां कितनी सीटें?
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. यूपी के बाद पंजाब का नंबर है, जहां 117 विधानसभा सीटें हैं. तीसरे बड़े चुनावी राज्य उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. वहीं मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.