UP Election 2022: कानपुर मेयर ने वोट डालते हुए शेयर की फोटो, FIR दर्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 20, 2022, 01:10 PM IST

Pramila Pande.

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे पर चुनाव आयोग की आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगा है. प्रमिला पांडे ने हडसन पोलिंग बूथ पर ईवीएम में वोटिंग के दौरान अपनी तस्वीर शेयर की. उन्होंने यह भी बताया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही हैं.

इलेक्शन कमीशन का निर्देश है कि ईवीएम की तस्वीर नहीं खींचनी है. प्रमिला पांडे ने न केवल तस्वीर खिंचवाई बल्कि यह भी बताया कि वह किस पार्टी को वोट कर रही हैं. उन्होंने मतदान की गोपनीयता की शर्त तोड़ी है. 

उन्होंने वोटिंग के वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. जिला मजिस्ट्रेट ने घटना का संज्ञान लिया है और उनके खिलाफ एक्शन लिया है. कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने ट्वीट किया, 'प्रमिला पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने हडसन पोलिंग बूथ पर चुनाव की गोपनीयता का उल्लंघन किया है.'

Assembly Election 2022 Live: यूपी के तीसरे चरण में मतदान की रफ्तार धीमी, पंजाब में वोटिंग जारी, जानें अपडेट

पहले भी हुआ है आचार संहिता उल्लंघन 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई हों. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के दौरान आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदाताओं ने बूथ के अंदर वोट डालने का वीडियो बनाया था. उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.

नेता नहीं मान रहे चुनाव आयोग का निर्देश

भारतीय जनता पार्टी के नेता नवाब सिंह ने भी कानपुर के सीसामऊ में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट करते वीडियो शूट कराया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके खिलाफ एक्शन की बात अब तक सामने नहीं आई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

और भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने शिव मंदिर में की पूजा, दो-तिहाई बहुमत से जीत का किया दावा
Punjab Election 2022: मतदान से पहले मुश्किल में फंसे केजरीवाल, आचार संहिता उल्लंघन के लिए दर्ज हुई FIR

यूपी कानपुर आचार संहिता चुनाव आयोग एफआईआर यूपी विधानसभा चुनाव