UP Election 2022: गले से लेकर पैर तक जंजीर में जकड़ा शरीर, हाथ में कटोरा, निराला है इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का अंदाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 06, 2022, 12:49 PM IST

Ramdas Manav.

यूपी के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से वोट मांग रहे हैं. फिरोजाबाद का एक निर्दलीय प्रत्याशी भी सुर्खियों में है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की फिरोजाबाद (Firozabad) सदर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में है. दिग्गज सियासी पार्टियों से अलग एक निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने अलहदा अंदाज में वोट मांगने की वजह से सुर्खियों में है. निर्दलीय प्रत्याशी और चूड़ी श्रमिकों के नेता शहर रामदास मानव अनोखे ढंग से अपना प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं.

रामदास मानव खुद को जंजीरों में कैद करवाकर हाथों में कटोरा पकड़कर जनता से वोट की भीख मांग रहे हैं. रामदास मानव की गिनती फिरोजाबाद के बड़े मजदूर नेताओं में होती है. चूड़ी श्रमिकों के लिए एक अरसे से वह संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने विपक्षियों को चुनौती दी है.

दिलचस्प बात यह है कि रामदास मानव का चुनाव चिन्ह भी चूड़ी ही है. वह चूड़ी श्रमिकों की आवाज को हमेशा उठाते रहे हैं. उनकी छवि भी चूड़ी श्रमिकों को समाजिक न्याय दिलाने वाले शख्स की रही है. रामदास लोगों से घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

UP Election 2022: BJP ने फिर खेला अरुण कुमार पर दांव, क्या लगाएंगे हैट्रिक, विपक्ष से कौन देगा चुनौती?

कैसे कर रहे हैं चुनाव प्रचार?

रामदास मानव ने अपनी गर्दन, हाथ और पैर को बेड़ियों में जकड़वाया है. हाथों में कटोरा लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं. हर वोटर से वह 10 रुपये भी मांग रहे हैं. 

क्यों भीख मांग रहे रामदास मानव?

रामदास मानव ने से जब यह सवाल किया गया कि वह क्यों ऐसी वेष-भूषा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हमारे सारे श्रमिकों की हालत इन बेडियों की तरह है जिसमें सभी मजदूर भाई-बहन जकड़े नजर आ रहे हैं. इसीलिए ही हम बेड़ियों में जनता के दरबार में जा रहे हैं.

UP Election 2022: क्या अब्दुल्ला आजम फिर जीतेंगे स्वार सीट से चुनाव, NDA से कौन प्रत्याशी देगा टक्कर?

...अगर नहीं जीते चुनाव तो कभी नहीं तोड़ेंगे बेड़ियां

 रामदास मानव ने यह संकल्प लिया है कि अगर वह अपनी लड़ाई में सफल नहीं होते हैं तो हमेशा इसी तरह अपने आप को जंजीरों में जकड़े रखेंगे. अब देखना यह कि जनता उन्हें बेड़ियों में जकड़े हुए देखना चाहती है या उन पर भरोसा जताती है.

कब हैं फिरोजाबाद में चुनाव?

फिरोजाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव कराया जाएगा. यहां 20 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

(रिपोर्ट- प्रेमेंद्र कुमार)

यह भी पढ़ें-
UP Assembly Election 2022: मुस्लिम वर्चस्व वाली देवबंद सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा, इस बार कैसा है चुनावी माहौल?
UP Assembly Election 2022: Saharanpur Nagar विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, किसे मिलेगी जीत?

यूपी चुनाव 2022 विधानसभा चुनाव 2022 फिरोजाबाद रामदास मानव चूड़ी कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी