Akhilesh Yadav पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला- संविधान की ली शपथ, कर रहे आतंकवादियों की रक्षा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 20, 2022, 03:19 PM IST

BJP President JP Nadda (Photo Source- Twitter@BJP/JagatPrakashNadda)

जेपी ने नड्डा ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में गुंडागर्दी खत्म की है और अपराधी सलाखों के पीछे हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने श्रावस्ती में एक चुनावी रैली के दौरान विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर माफिया राज को बढ़ावा देना का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संविधान की शपथ लेकर आतंकवादियों की रक्षा की.

जेपी नड्डा ने अहमदाबाद में हुए बम विस्फोट मामले में अदालत की ओर से दोषी ठहराए गए आजमगढ़ के संजरपुर निवासी एक शख्स के पिता पर समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा की शपथ ली और वह आतंकवादियों की रक्षा कर रहे हैं.'

जेपी नड्डा ने यह भी कहा, 'सपा के शासनकाल में माफिया राज था और आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद का दबदबा था लेकिन योगी के शासनकाल में ये लोग सलाखों के पीछे हैं. योगी आदित्यनाथ ने माफिया राज और गुंडाराज को समाप्त किया और अब देवबंद में आतंकवाद निरोधक केंद्र बनेगा. मेरठ, बहराइच, रामपुर, आजमगढ़ और कानपुर में भी यह केन्द्र बनेगा और योगी के नेतृत्व में राज्य भयमुक्त बनेगा.'

Assembly Election 2022 Live: UP-पंजाब में वोटिंग जारी, सोनू सूद को EC ने मोगा पोलिंग बूथ पर जाने से रोका

जेपी नड्डा ने कहा, 'अखिलेश के राज में उत्तर प्रदेश में 200 दंगे हुए, लगभग 300 बार उत्तर प्रदेश के किसी न किसी जिले में कर्फ्यू लगा. योगी जी के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ. फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है, काम असरदार है.'

'कानून वही, आदमी वही और अपराधी भी'

जेपी नड्डा ने कहा, 'कानून भी वही था, आदमी भी वही था और अपराध भी वही था. पहले ये दन-दनाते रहे थे, आज जेल में बंद हैं क्यों? क्योंकि उस समय अखिलेश जी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, तुष्टीकरण की राजनीति चला रखी थी. योगी जी के आने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हुआ और अपराधी जेल में गए.'

क्या है अखिलेश यादव का जवाब?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों के दोषी से अपने संबंध होने से इनकार किया है, जिसमें 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 से लोग घायल हुए थे. योगी आदित्यनाथ ने भी आरोप लगाया था कि 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में एक दोषी के पिता विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं कई दिनों से कह रहा हूं कि अगर कोई झूठ बोलता है, तो वह बीजेपी है. बीजेपी नेता झूठ के अलावा कुछ नहीं कहते हैं. मेरा और मेरी पार्टी का आतंकवादियों और उनके परिवारों से कोई संबंध नहीं है. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

और भी पढ़ें-
UP Assembly Election 2022: सपा का आरोप EVM में नहीं है चुनाव चिह्न, आयोग ने कहा- गलत है सूचना
Punjab Election 2022: शरीर से एक-दूसरे से जुड़े भाइयों ने डाला वोट, सिक्रेसी के लिए अपनाई ये खास तरकीब

जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव 2022 बीजेपी यूपी चुनाव 2022 सपा अखिलेश यादव