डीएनए हिंदी: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) के लिए दूसरे चरण के तहत 55 सीटों के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार को 51 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी की है.
मायावती ने एक नया चुनावी नारा दिया है- 'हर पोलिंग बूथ को जिताना हैं, बसपा को सत्ता मे लाना हैं.' मायावती ने अपने पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कोरोना नियमों (Covid Protocol) का पालन करते हुए चुनाव मैदान में उतरें. मायावती ने कहा है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता कठिन परिश्रम करेगा और बीएसपी को 2007 की तरह सत्ता में लाएगा.
UP Assembly Election 2022: मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव लेकिन सरकार बनाने का किया दावा
किस प्रत्याशी को कहां से मिली टिकट?
बसपा ने विधानसभा चुनावों के लिए दूसरी सूची में सहारानपुर की बेहट सीट से रईस मलिक, बिजनौर की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, संभल की चंदौसी सुरक्षित सीट से रणविजय सिंह को उतारा है. वहीं रामपुर जिले की रामपुर सीट से सदाकत हुसैन, शाहजहांपुर की कटरा सीट से राजेश कश्यप को मौका दिया गया है.
देखें पूरी चुनावी लिस्ट
चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने दिया इस्तीफा
कब आई थी BSP की पहली लिस्ट?
बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची 15 जनवरी को जारी की गई थी. यूपी प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election: चुनावी रैलियों से दूर क्यों हैं Mayawati? BSP सुप्रीमो ने दिया जवाब
UP Election 2022: न जनसभा, न रैली, यूपी चुनाव के लिए खामोश क्यों नजर आ रहीं हैं Mayawati?