UP Election: सरकार बनी तो बाइक पर बैठ सकेंगे तीन लोग, नहीं होगा चालान, OP राजभर का अजीबोगरीब वादा

Latest News

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेजी से हो रहा है. राजनीतिक दल लोकलुभावन वादे कर रहे हैं. वोटरों को रिझाने में कोई भी पार्टी कमी नहीं झोड़ना चाहती. ऐसे में कुछ ऐसे वादे भी कर रहे हैं जो तर्क से परे है. वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी जनता से ऐसा ही वादा दिया है. 

यह भी पढ़ेंः UP में किसानों को मुफ्त बिजली, लड़कियों को स्कूटी समेत BJP के घोषणापत्र में क्या खास?
 
ओमप्रकाश राजभर ने कहा क‍ि उनकी सरकार बनने पर एक बाइक पर 3 लोग आराम से सफर कर सकेंगे और उनका चालान भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल पर 2 सवारियों को ले जाने का पास है. गलती से 3 लोग बैठ जाते हैं, तो पुल‍िस उनका चालान कर देती है. उन्‍होंने कहा क‍ि हमारी सरकार बनने के बाद बाइक पर 3 सवारी बैठ सकेंगी और कोई चालान नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: क्या फिरोजाबाद में BJP इस बार लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

दिया अजीबोगरीब तर्क
राजभर ने इसके पीछे तर्क दिया कि ट्रेन के एक डिब्बे में 70 सीट होती हैं और 300 लोग बैठते हैं, तब ट्रेन का चालान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जीप 9 सवारियों के लिए पास होती है और 22 लोग बैठकर जाते हैं, उस पर भी चालान नहीं होता है. बता दें कि इस बार यूपी चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन क‍िया है.