Assembly Election 2022: पहली बार डालने जा रहे हैं Vote तो इन बातों का रखें ध्यान 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 10, 2022, 06:48 AM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 साल की उम्र के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज यानी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 साल की उम्र के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में जो भी युवा पहली बार मतदान के लिए जाएंगे उनके मन में कई सवाल होते हैं कि आखिर वोट डालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बूथ पर किन चीजों को लेकर पाबंदी रहती है. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. 

यह भी पढ़ेंः उंगली से क्यों नहीं मिटती चुनावी स्याही ? जानें चुनाव में कब से हो रहा है Election Ink का इस्तेमाल  

किन बातों का रखें ध्यान 

चुनाव सपा मतदान बूथ Vote UP Elections 2022