Nautanwa Vidhansabha seat result live: नौतनवा विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला जारी, सपा-बसपा में काटें की टक्कर

Latest News

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों (UP Assembly Election Result 2022) के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच नौतनवा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां सपा और बसपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.  

फिलहाल सपा उम्मीदवार कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं बसपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी दूसरे नंबर पर हैं. 

Nautanwa Vidhan Sabha Result Live Updates

समय 11.30 बजे-  21,313 मतों के साथ सपा से कुंवर कौशल सिंह आगे, बसपा के अमनमणि त्रिपाठी 13,558 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर.

पिछले चुनाव में क्या रहा परिणाम
नौतनवा विधानसभा सीट पर अमनमणि त्रिपाठी ने पिछले चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 79 हजार 666 वोट मिले थे. सपा यहां दूसरे नंबर पर रही थी. सपा प्रत्याशी को  इस सीट पर 47 हजार 410 वोट मिले थे जबकि भाजपा को 45 हजार वोट नसीब हुए. बसपा यहां महज 26 हजार वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही थी.

2017 में ये रहे थे नतीजे

प्रत्याशी पार्टी वोट
अमनमणि त्रिपाठी (विजेता) निर्दलीय 79,666
कुंवर कौशल किशोर  सपा 47,410
समीर त्रिपाठी भाजपा 45,050
एजाज अहमद बसपा  26,210

        
नौतनवा के जातीय समीकरण
नौतनवा विधानसभा सीट पर करीब 3.5 लाख मतदाता है. यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या करीब 85 हजार है. इसके बाद 70 हजार दलित वोटर्स, 65 हजार मुस्लिम वोटर्स, 60 हजार यादव वोटर्स, 46 हजार बनिया वोटर्स और 25 हजार क्षत्रिय वोटर्स हैं.