UP Election 2022: तीसरे चरण की वोटिंग आज, अखिलेश-शिवपाल सहित इन दिग्गजों की साख दांव पर

Latest News

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए रविवार का दिन बेहद अहम है. सूबे के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. तीसरे चरण के तहत इन सीटों पर वोटिंग की शुरुआत रविवार सुबह 7 बजे होगी और शाम 6 बजे तक खत्म होगी. चुनाव आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वोटरों को किसी भी किस्म की असुविधा न होने पाए. 

तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के 1,000 से ज्यादा वोटर शामिल हैं. तीसरे चरण की वोटिंग में दिग्गज नेताओं की सीटों पर भी वोटिंग होने वाली है. इनमें करहल विधानसभा सीट भी शामिल है जहां केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी (Samajwadi) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने हैं.

UP Election 2022: योगी और अखिलेश बिछड़े हुए दो भाई, दोनों की मानसिकता एक- ओवैसी

अखिलेश-एसपी सिंह बघेल की सियासी टक्कर!

तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है. करहल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाग्य आजमा रहे हैं.

मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

करहल से पहली बार अखिलेश यादव लड़ रहे हैं चुनाव!

अखिलेश यादव मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 में बीजेपी की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सामने आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

शिवपाल यादव की भी सियासत दांव पर!

अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव की भी किस्मत दांव पर लगी है. सपा से अलग होने के बाद अभी तक शिवपाल ने कामयाबी का स्वाद नहीं चखा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन शून्य रहा है.

योगी सरकार के कई मंत्रियों के भाग्य पर होगा फैसला!

तीसरे चरण के कुल 627 उम्मीदवारों में राज्‍य सरकार के मंत्री सतीश महाना कानपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

सलमान खुर्शीद की पत्नी भी लड़ रही हैं चुनाव!

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) छोड़कर राजनीति में उतरे अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी रहे असीम अरुण भी इसी चरण में कन्नौज के सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर अपनी राजीतिक किस्मत आजमा रहे हैं.

2017 में कैसा रहा है सीटों पर सियासी समीकरण?

साल 2017 में बीजेपी ने तीसरे चरण की 59 सीटों में से कुल 49 सीटें जीती थीं. सपा को सिर्फ 9 सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को एक सीट मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. पहले चरण में 10 फरवरी को 58 और दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. राज्य में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
UP Election 2022: झांसी में BJP नेता के घर पर हमला, तनाव के कारण हुई PAC की तैनाती
AAP और SFJ के कथित संबंधों की जांच होगी, चन्नी के पत्र पर अमित शाह का जवाब