UP Assembly Elections 2022: एडीआर की रिपोर्ट का खुलासा-चौथे चरण में 37 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, 27 फीसदी दागी

Latest News

डीएनए हिंदी: यूपी चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के चौथे चरण में 59 सीटों के लिए कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने इसमें से 61 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. 61 में से 231 यानी 37% प्रत्याशी करोड़पति हैं तो 167 यानी 27% प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसके अलावा सामने आया कि चौथे चरण की 59 सीटों में 29 (49%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं. यहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने खुद पर अपराधिक केस घोषित किए हैं. चौथे चरण के 9 उम्मीदवारों पर महिला अत्याचार के केस हैं. इनमें से दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद पर बलात्कार का केस होने की पुष्टि की है. पांच उम्मीदवारों पर हत्या का केस है तो 14 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: अखिलेश, मुलायम और शिवपाल 5 साल बाद दिखे एक साथ, विरोधियों के लिए क्या है संदेश?

आयु वर्ग
वहीं 223 (36%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष, 336 (54%) ने 41 से 60 वर्ष और 62 (10%) उम्मीदवारों ने 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.

पार्टी के आधार पर अपराधिक मामलों का रिकॉर्ड
पार्टी के आधार पर बात करें तो सपा के 57 प्रत्याशियों में से 30 (53%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर कोई ना कोई अपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें से 22 मामले गंभीर केस की श्रेणी में आते हैं. कांग्रेस के 58 प्रत्याशियों में से 31 (53%) ने खुद पर अपराध के मामले दर्ज होने की पुष्टि की है तो बसपा के 58 उम्मीदवारों में से 26 (53%) ने भी खुद पर ऐसे मामले दर्ज होने की बात बताई. 

भाजपा के 57 में से 23 (40%) उम्मीदवारों पर अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें से 17 गंभीर श्रेणी में आते हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के भी 45 उम्मीदवारों में से 11 (24%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका अपराधिक इतिहास रहा है. 

ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: भैया बयान पर चौतरफा घिरे सीएम चन्नी, कहा- यूपी-बिहार नहीं, AAP नेताओं पर किया था वार

शैक्षिक योग्यता
एडीआर की रिपोर्ट में सामने आया कि चौथे चरण में 201 (32%) उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं, 375 (60%) ने स्नातक और इससे ज्यादा व 4 ने डिप्लोमा घोषित की है. 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 9 उम्मीदवारों ने असाक्षर बताई है. जबकि कुल 621 में से 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता की घोषणा नहीं की है.

करोड़पतियों की लिस्ट में भाजपा सबसे आगे
इधर पैसों के आधार पर देखा जाए तो चौथे चरण में 37% प्रत्याशी करोड़पति हैं. इनमें भाजपा के 57 प्रत्याशियों में से 50 (88%) उम्मीदवार करोड़पति की श्रेणी में आते हैं. सपा के 57 में से 48 (84%), बसपा के 59 में से 44 (75%), कांग्रेस के 58 में से 28 (48%) तो आम आदमी पार्टी के कुल 45 में से 16 (36%) उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल हैं. 

 

इन प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.46 करोड रुपये है. वहीं 259 (42%) उम्मीदवारों पर कर्ज है. इस लिस्ट में सपा दूसरे व बसपा तीसरे नंबर पर है.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)